रायपुर। बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्या की तरह देश में ऐसे कई मामले है. जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए अपना सब कुछ नौछावर कर देता है उसके बावजूद भी प्रेमिका कभी उनकी भावनाओं को नहीं समझ पाती है. ऐसा ही एक मामला अब छत्तीसगढ़ से आया है. मस्तूरी के बेलगहना चौकी क्षेत्र में रहने वाले इस युवक का आरोप है कि बीते चार साल से युवती से उसका अफेयर चल रहा था. उस समय युवती सरकारी नौकरी में नहीं थी. फिर युवती की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई. उसके बाद उसने अपने प्रेमी से पीछा छुड़ाना चाहा. प्रेमी युवक जब उससे मिलने पहुंचा, तो प्रेमिका ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है.
मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लावर में रहने वाला सूरज गेंदले प्राइवेट जॉब करता है. युवक का आरोप है कि मस्तूरी क्षेत्र के बकरकूदा में रहने वाली युवती से उसका पिछले चार साल से अफेयर था. तब युवती गांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी. फिर उसकी पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नौकरी लग गई. जिसके बाद प्रेमिका ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी.
युवक ने बताया कि उसने प्रेमिका को स्कूटी खरीदने के लिए 53 हजार रुपये दिया था. इसके अलावा युवक ने उसकी बहन के लिए भी कई सामान मंगाकर दिया. सूरज ने बताया कि जॉब लगने के बाद युवती का व्यवहार बदल गया. युवक को पता लगा कि उसकी प्रेमिका का किसी दूसरे युवक से अफेयर शुरू हो गया है. इस बात को लेकर बीते 7 जुलाई को वह बेलगहना क्षेत्र में मिलने गया, तो युवती ने अपने साथी पुलिसकर्मियों के उसकी पिटाई करवा दी। युवक ने मामले की शिकायत एसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.