फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों को कृषि उपज मण्डी में अवैध दलालों से मुक्त करने मुख्य सचिव व प्रबंध संचालक दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पत्र लिखकर दिया दिशा निर्देश


दुर्ग //फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों को कृषि उपज मण्डी में अवैध दलालों से मुक्त करने मुख्य सचिव व प्रबंध संचालक कृषि उपज विपन मंडी बोर्ड को दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने पत्र लिखकर दलालों से मुक्त कराने लेटर प्रेषित किया है
मंडी अधिनियम में दलाली का प्रवधान नही है फिर भी फल एवं सब्जी उत्पादको से मीडियो में 8% दलाली कमीशन अवैध द्लालो द्वारा वसूला जा रहा है स्वाभाविक है जब अवैध कमीशनखोरी की वसूली होगा तो निश्चित रूप से सब्जी फल महंगी होगी और आम जन को महंगाई का मार झेलनी पड़ेगी।
अवैध दलालों द्वारा चलाई जा रही कुप्रधा को समाप्त करने के लिए पूर्व में किसान लाम बांध हुए और धारण प्रदर्शन भी किया था
आगे आधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा दलालों के द्वारा किसानों का शोषण किया जारहा इस दिशा में ठोस एवम सार्थक कदम उठाया जाय जिससे किसानों को लाभ पहुंचे और आमजनों को महगाई का मार ना झेलना पड़े।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *