रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले के विकासखण्ड- पाटन के तांदुला परियोजना अंतर्गत मर्रा शाखा नहर के चैन 0 से 210 तक नहर सुदृढ़ीकरण एवं 3 नग केनाल साईफन, 7 नग पुलिया, 1 नग केनाल क्रासिंग का निर्माण कार्य तथा धौराभाठा डायरेक्टर आउटलेट का लाईनिंग कार्य के लिए 2 करोड़ 91 लाख 12 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी परियोजना जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रदान की गई है। योजना के पूरा होने से कुल 480 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हो जायेंगी।