जैन समाज के 24वें तीर्थकर महावीर जी की जयंती के अवसर पर जैन समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा में शामिल हुए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल महावीर जी की पूजा किए । इस अवसर पर उपस्थित जनों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महावीर स्वामी जी द्वारा विश्व को दिए गए पंच सिद्धांत युगों-युगों तक मानव समाज का मार्गदर्शन करता रहेगा। वरिष्ठ भाजपा नेता जेठमल बोथरा की उपस्थित थे भिलाई तीन बाजार जैन मंदिर पहुंचे







