भिलाई-23 जून होटल अमित पार्क सुपेला में कॉमर्स के छात्रों के लिए कॉमर्स के गुरु डॉक्टर संतोष राय के द्वारा कुछ कर गुजरने के लिए कैरियर परामर्श एवं प्रेरक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को इस सेमिनार के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि आप मंजिल को किस तरह हासिल करोगे जिसमें अपने-अपने क्षेत्र में ख्याति प्राप्त पर्सनैलिटी अपनी वक्त को रखें जिसमें प्रमुखता से डॉक्टर पुरवा रोजिंदर, टीडीएस स्पीकर ने अपने बातों बखूबी राखी, लक्ष्य पाने के लिए रणनीति किस तरह बनाएं इस बातों को शाश्वत चक्रवर्ती(आईआईटी मुंबई) ने बच्चों को बताया कि अपना लक्ष्य पाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, सीए केतन ठक्कर (ऑल इंडिया रैंक होल्डर गोल्ड बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर) मैं भी बच्चों के सामने अपनी बातों को रखें, प्रेरणा सुराना(जीवन सहेलियां स्वास्थ्य प्रशिक्षण) ने भी अपनी बातों को राखी, ज्ञान प्रकाश साहू मेमोरी गुरु (शेयर बाजार) नेवी टिप्स दिया बच्चे को, सीए प्रवीण बाफना (चार्टर्ड अकाउंटेंट लाइफ स्किल ट्रेनर गोल्ड बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स) मैं भी बच्चों को करियर संबंधित या मंजिल पाने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स बताएं
कार्यक्रम अतिथि श्री सतीश झांब एवं श्रीमती किरण झाब उपस्थित थे सभी ने कॉमर्स के बच्चों को कॉमर्स के जगत में आगे बढ़ाने के लिए एवं अपनी मंजिल पाने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए डॉक्टर संतोष राय प्रोफेशनल करियर जोनल मार्केट सेक्टर 10 लगातार इस तरह के कार्यक्रम करते रहते हैं और बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते हैं