रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा कर्मचारी इन दिनों प्रदेश सरकार के खिलाफ अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, बघेल सरकार की ओर से संविदा कर्मचारियों पर एस्मा लगाए जाने के ऐलान के बाद से ही संविदाकर्मी बघेल सरकार से खासे नाराज हैं. ये कभी जल में जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तो कभी सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. अब सोमवार को ये अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे. हरेली के दिन जेल भरो आंदोलन कर ये सरकार के खिलाफ हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन करेगा। संविदा कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस दौरान हरेली त्योहार के उपलक्ष्य में संविदा कर्मचारी गेड़ी में चढ़कर जेल जाएंगे। जानकारी मिल रही है कि, संविदा कर्मचारियों के इस जेल भरो आंदोलन में लगभग 20 हजार कर्मचारी शामिल होंगे।
बता दें कि, नाराज संविदा कर्मचारी सामूहिक रूप से नियमितीकरण, वेतन विसंगतियां, पेंशन जैसी मांगों को लेकर रायपुर स्थित तुता धरना स्थल पर बीते 3 जुलाई से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इनकी मांगे पूरी नहीं हुई है। इसलिए संविदा कर्मचारियों ने जेल भरो आंदोलन करने का फैसला लिया है।