दुर्ग:- छत्तीसगढ़ प्रदेश का किसानों का प्रमुख एवं प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आदर्श ग्राम कोड़िया में शौर्य युवा संगठन, गायत्री परिवार व ग्राम पंचायत राजीव युवा मितान के संयुक्त तत्वावधान में हरेली महोत्सव का आयोजन किया गया।
छग प्रदेश के गृह, लोकनिर्माण, धर्मस्व, कृषि, एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू बतौर मुख्य अथिति शामिल हुए। साथ ही दुर्ग जनपद कृषि सभापति राकेश हिरवानी, नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, बीएसपी के सीनियर मैनेजर एम श्रीनिवास, कृषक कल्याण परिषद छग शासन सदस्य जेपी दीपक, एनवाईके मास्टर ट्रेनर जितेंद्र सोनी, रुंगटा कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर भूपेंद्र कुमार, सरपंच चंद्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चन्द्राकर, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज, योगाचार्य अभिषेक वर्मा, एम्स रायपुर कर्मचारी संजय साहू, समाजसेवी दिनेश दीपक, उमेश साहू, खुमान भारद्वाज, राजूलाल साहू, दीपक यादव, खिलावन साहू, डॉ सरोज साहू, दानेश्वरी सिन्हा, रामचरण भारद्वाज, विजय पटेल, लक्ष्मीनारायण साहू सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
शौर्य संगठन के अध्यक्ष फलेंद्र पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम और संगठन के कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी। साथ ही मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू को ग्रामवासियों की ओर से कृषि विकास, कृषक कल्याण एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री बनने की बधाई दी। फलेंद्र पटेल ने बताया संगठन द्वारा इस वर्ष हरेली महोत्सव का नवमां आयोजन किया गया। इस आयोजन में फुगड़ी, फुग्गा फोड़, गेड़ी दौड़, रस्साकसी, कबड्डी, सुरीली कुर्सी, नारियक फेंक, छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही छग की विलुप्त होती कला अखाड़ा का प्रदर्शन जय बजरंग अखाड़ा अरसनारा ननकट्ठी के माध्यम से किया गया।
कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हल पूजा व सीटी बजाकर फुगड़ी खेल के माध्यम से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सभी खेलों व प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। सुरीली कुर्सी बालक वर्ग में डिलेश्वर यादव व धनराज यादव, बालिका वर्ग में सीमा निषाद व जितेश्वरी यादव, पुरुष वर्ग में जितेंद्र दीपक व दीपक यादव, महिला वर्ग में पूनम यादव व हिरौंदी साहू, फुग्गा फोड़ पुरुष वर्ग में फलेंद्र पटेल व लक्ष्मीनारायण साहू, महिला वर्ग में कमलेश्वरी निषाद व मोना निषाद, नारियल फेंक पुरूष वर्ग में आशीष निषाद व टिकेंद्र निषाद, महिला वर्ग में हिरौंदी साहू व लक्ष्मी निषाद, गेड़ी दौड़ पुरुष वर्ग में डिलेश्वर साहू व खिलेश साहू, फुगड़ी में खेमलता विश्वकर्मा व पुकेश्वरी यादव, रस्साकसी महिला वर्ग में जामबाई टीम व इंद्राणी टीम, पुरुष वर्ग में होमलाल टीम व रवि वैष्णव टीम, छगढ़ी व्यजंन में पुन्नी यादव व हेमलता साहू, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुर्गेश्वरी पटेल व दीपिका निषाद टीम ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हरेली की शुभकामनाएं देते हुए कहा शौर्य संगठन के युवा पिछले 12 वर्षों से रचनात्मक कार्यों में लगे हुए हैं। प्रदेश की संस्कृति एवं परंपराओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। ऐसे युवापीढ़ी के रचनात्मक कार्यों को देखकर सुखद अनुभव होता है। छत्तीसगढ़ सरकार भी राज्य के परंपरागत तीज-त्यौहार, बोली-भाखा, खान-पान, ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कृषि मंत्रालय के प्रभार मिलने पर आभार व्यक्त किया और कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों की खुशहाली की कामना की।
कृषि सभापति राकेश हिरवानी ने ग्रामीणों हरेली महोत्सव के नवमें आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए कहा इस महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण एकजुट होकर खेल- मनोरंजन के साथ पुरस्कार भी प्राप्त करते हैं। शौर्य संगठन के कार्यक्रमों से लगातार जुड़ा हुआ हूँ हमेशा नयापन देखने को मिलता है और ग्रामीणों को एकजुट करने का कार्य करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम में यादवेंद्र साहू, रवि साहू, जितेंद्र, पंकज, चिरंजीव, छगन, दीपक, ईशु, तोपेन्द्र, टिकेंद्र, आनंद, सुरेश, लक्ष्मी, ममता, गायत्री, आरती, डेविसा, अंजू, सिद्दी, जामनी, चंचल, सेव्या, जामिन, महेंद्र निषाद, डिलेश साहू, बालकृष्ण साहू, महेश साहू, टिकेश्वर साहू, सोहन यादव, रामरतन साहू, सियाराम साहू, बबली साहू, खुमान साहू, चुन्नीलाल चन्द्राकर, मोहन निषाद, लीलाधर साहू, कन्हैया साहू, ताम्रकेश्वर चन्द्राकर, खेमराज दिल्लीवार, गौतम साहू, संदीप यादव, राजस्क्रीन बोरसी, जय बजरंग अखाड़ा अरसनारा, ग्राम पंचायत कोडिया व शौर्य युवा संगठन के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।