कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रज्ञोत्सव के दूसरे दिन 17 अगस्त को “इन्स्ट्रूमेंटल सोलो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति द्वारा अपनी प्रतिभा का परिचय देकर वातावरण को खुशनुमा बना दिया। जिससे सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.एस. पी. भिलाई के सांस्कृतिक विभाग के श्री तरूण पहाड़े जी रहे।
निर्णायकगणों में समस्त तालवाद्यों में मर्मज्ञ श्री झंकृत श्रीवास खैरागढ़ तथा श्री रजत बरार जी जो कि वर्तमान में स्पर्धा स्कूल ऑफ म्यूजिक में कार्यरत और साथ ही विदेशों में जैसे-यू.एस.ए, आस्ट्रेलिया, यूरोप में ऑनलाईन शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।
कार्यक्रम के पहले दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में पदमश्री अवार्ड से सम्मानित महामहिम श्री रिखी क्षत्रिय की गरिमामय उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा में चार-चाँद लग गया। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के परेड में छ.ग. की झाँकियों की प्रस्तुति आपके ही कुशल मार्गदर्शन में दी जाती है। साथ ही आपने राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के करकमलों से अनेकों पुरस्कार प्राप्त किए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में कृष्णा पब्लिक स्कूल द्वारा प्रज्ञोत्सव के माध्यम से उठाया गया यह कदम भारत की संस्कृति और सभ्यता को पुनर्जीवित एवं सम्मानित करने का पुरजोर प्रयास कर रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत अपनी संस्कृति व सभ्यता के सहारे विश्व के शीर्ष पर मुकुट के समान सुशोभित होगा।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री तरूण पहाड़े जी के करकमलों द्वारा विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री एम. एम. त्रिपाठी, श्रीमती कृष्णा त्रिपाठी, वाइस चेयरमैन श्री आनंद कुमार त्रिपाठी, सचिव श्री प्रमोद कुमार त्रिपाठी, डायरेक्टर श्री आलोक त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती सविता त्रिपाठी तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
नृत्य व कला के शिक्षकों की मेहनत इस कार्यक्रम के मंचन में रंग लाया है। श्रीमती ज्योति शर्मा, श्री प्रकाश उमरे, श्रीमती धनेश्वरी साहू, श्री भूपेन्द्र साहू, श्री सुनील, श्रीमती गर्विता दत्ता, श्री अजीत बैनर्जी एवं अन्य शिक्षकगण पूरे कार्यक्रम को आकर्षक व रोचक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।