छग। छ० ग० मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज के केन्द्रिय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार आज 9 जुलाई दिन मंगलवार की दोपहर 12 बजे गृह ग्राम जरौदा बलौदाबाजार में किया जायेगा ।इनके निधन पर महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल रमेश बेस, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दूर्ग लोकसभा के सासद विजय बघेल, समाज के पूर्व केन्दीय अध्यक्ष सीताराम वर्मा, पाटन राजप्रधान युगलकिशोर आडिल, दूर्ग राजप्रधान दुलारी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा ,जिला सहकारी केंदीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा सहित कुर्मी समाज के पदाधिकारियों व सदस्यो ने श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए शोक ब्यक्त किया है*