आज पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल -विजय जांगिड़


किसान ,मजदूर, महिला ,युवा सभी बदलाव के पक्षधर -आशीष छाबड़ा


भाजपा की बिदाई तय -नीता लोधी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव विजय जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस कमेटी अपने 5 न्याय 25 गारंटी को गांव शहर में अपार समर्थन मिल रहा है ।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव विजय जांगिड़ आज बेमेतरा जिले के दौरे में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक मे कार्यों की समीक्षा कर कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है जनता का भरोसा भाजपा की सरकार से टूट चुका है लोग आशा की नजरों से कांग्रेस की ओर देख रहे हैं लोगों को भरोसा है कांग्रेस की अपनी 5 न्याय और 25 गारंटीयों पर किसान न्याय, युवा न्याय ,श्रमिक न्याय ,भागीदारी न्याय से 10 साल से भारतीय जनता पार्टी के शासन में त्रस्त आम जनमानस को राहत देने वाली गारंटी के साथ कांग्रेस पार्टी मैदान में है किसानों के लिए किसन की उपज की पूरी कीमत देने के लिए हम प्रतिबद्ध है इसलिए कांग्रेस ने किसानों से वादा किया है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी को कानूनी गारंटी देगी इसके लिए संसद में कानून बनाया जाएगा साथ ही स्वामीनाथन कमेटी के सिफारिश के अनुसार समर्थन मूल्य निर्धारण करेगी इसके साथ ही कांग्रेस ने कृषि उत्पादों को कृषि उपकरणों को जीएसटी के दायरे से बाहर लाने का वादा किया वादा कर रही है कांग्रेस ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 200 से बढ़कर 400 करने का वादा किया है इस देश के मजदूर के जीवन स्तर में बदलाव आएगा, माता बहनों को सशक्त बनाने के लिए हर साल एक लाख ,महीने में 8333 देने का वादा किया है इसके साथ ही केंद्रीय भारतीयों में 50% महिलाओं को आरक्षण देंगे। देश में पहले चरण में कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है शेष चरणों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान का दृढ़ निश्चय किया है
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा कि भारतीय जनता का पार्टी के शासन में जनता त्रस्त है कांग्रेस की सरकार ने किसान किसानों के कर्ज माफ कीया,राजीव किसान न्याय योजना के तहत लोगों को लाभ दिया , पूरे देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य में 2640 रुपए में धान खरीदी की ,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,क्षेत्र के विकास में कार्य किया डबल इंजन की सरकार में गरीबों के चावल में कटौती कर 5 किलो चावल कर दिया जनहित कार्य योजनाओं को बंद करने का काम भाजपा की सरकार निरंतर कर रही है जिससे जनमानस में आक्रोश है निष्क्रिय सांसद ने जन हित में आवाज़ नहीं उठायी,अब इनका सूपड़ा साफ है।

*महंगाई, बेरोजगारी, अच्छे दिन, 15 लाख सभी वादे जुमला साबित हुए- नीता लोधी
नीता लोधी ने कहा कि भाजपा ने देश की जनता से धोखा किया है अच्छे दिन लाने का वादा कर भूल गये 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा कर भूल गये, दो करोड़ रोजगार के वादे भूल गये, किसानों का समर्थन मूल्य देने और आय दुगुनी करने का वादा भूल गये। भाजपा नोटबंदी और जीएसटी के नाम पर वोट मांगने का साहस क्यो नही दिखाये? दो कार्यकाल पूरा कर वोट मांगने आये है वे अपना 10 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता को बताये 10 साल में उनकी क्या उपलब्धि है?
जनता इनके जुमलों से त्रस्त है
इलेक्ट्रॉलर बांड के माध्यम से भ्रष्टाचार किया।इस बार इनकी बिदाई तय है
जिला अध्यक्ष बंशी पटेल ने बैठक का संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापित सुमन गोस्वामी शहर अध्यक्ष ने किया बैठक में
बैठक में
बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी
सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमिटी
शुशील साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस नांदघाट
शकुंतला साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेमेतरा
सुरेंद्र तिवारी , टी आर जनार्दन,प्रनिष चौबे, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार साहू,जोगेंद्र छाबड़ा,सनतधर दीवान, अवनिश राघव,सुनील नामदेव,रीता पांडेय,हरीश साहू,झम्मन बघेल,अयोध्या चंद्राकर,दत्त जैन पूरी, पार्षद मनोज शर्मा,सुशीला जोशी,जावेद खान,अजय राज सेन,रश्मि मिश्रा ,जाया साहू ,राजू साहू ,शत्रुघ्न साहू,धरम वर्मा,आशीष ठाकुर,घनश्याम देवांगन,प्रशांत तिवारी,एवन डिंडोरे, सुरित ध्रुव,नारायण छाबड़ा,रवि रजक,हेमिन यादव,सहोद्रा नौरंगे,गुरेन्द्र वर्मा,कैलास साहू,बाजारू यादव,मोहन साहू,देवचरण गोसाई,चमरू वर्मा,जनता साहू, महेंद्र निषाद,भोजेंद्र निर्मलकर,मोहन शर्मा,भगवतदास मार्कण्डेय, सैलू यादव, पुसाऊ साहू उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *