बोरिया सब्जी मार्केट को रोड से हटाने का पत्र नगर सेवा विभाग को । जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी के अध्यक्षता में जोन क्रमांक 5 में जोन समिति की बैठक आहुत की गई। जिसमें प्रमुख रूप से सदस्यों ने विचार किया कि बोरिया सब्जी मार्केट सेक्टर 4 भिलाई के पुराने बाजारों में से एक है। बरसों से बाजार लगते लगते इतना बड़ा होते चला गया कि अब मैदान के अलावा प्रमुख रोड में भी सब्जी बेची जा रही है। हजारों लोग सब्जी खरीदने दूर-दूर से आते हैं । जिसके कारण आवागमन बाधित हो रहा है। दुर्घटना होने का संभावना बनी रहती है। इस परेशानी को देखते हुए जोन समिति के सदस्यों ने भिलाई नगर सेवा विभाग को पत्र लिखने लिखने की अनुशंसा की गई। बोरिया सब्जी मार्केट सड़क से हटवा कर म मैदानी क्षेत्रों में व्यवस्थित किया जाए। इसके लिए सभी पार्षद सहमत थे। साथ में चौक चौराहों पर अवस्थित ढंग से व्यापार करने वाले ,फल बेचने वाले ठेले , चाट गुपचुप, फेरी लगाकर बेचने वाले दुकानदारों को को भी व्यवस्थित करने एवं सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को भी पकड़ने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने पर जोर दिया गया । जिससे सेक्टर क्षेत्र की सुंदरता बनी रहे । इसके लिए भिलाई स्टील प्लांट एवं नगर पालिक निगम भिलाई मिलकर कार्य करें ।क मीटिंग के दौरान जोन 5 के अध्यक्ष राजेश चौधरी, एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, पाषर्दगढ़ ,जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता के के गुप्ता , जोन स्वास्थ्य अधिकारी वी सैमुअल, उप अभियंता दीपक देवांगन, श्रीमती प्रभा लाकड़ा आदि उपस्थित रहे। जनसंपर्क विभाग, नगर पालिक निगम, भिलाई।