जीरो बनही हीरो का पहला गाना मोर हृदय मा प्राण यूट्यूब पर लॉच


30 जून को रिलीज होगी फिल्म

रायपुर। गोल्डन ड्रीम प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही छत्तीसगढ़ी फिल्म जीरो बनही हीरो का पहला गाना मोर हृदय मा प्राण यूट्यूब पर लॉच हो गया है और उसे लोग खूब पसंद भी कर रहे है। दो दिन में 46,260 लोग अभी तक इसे देख चुके है। गाने की शूटिंग मैनपाट की वादियों में हुआ है जिसे कोरियोग्राफर- एमके गुप्ता जाय मुंबई, नंदू तांडी और चंदन दीप ने चार-चांद लगा दिया है।  फिल्म में 7 गाने हैं और फिल्म की शूटिंग रायपुर, देवबलौदा, मैनपाट के अलावा भिलाई में की गई है। फिल्म 30 जून को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी।

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा ने बताया कि आज के दौर में युवा भटकाव में है, उन्हें एक राह दिखाने के लिए जीरो बनही हीरो का निर्माता करते हुए समाज के लिए एक संदेश भी दी हूं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और एडिटिंग के बाद सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है, 30 जून को छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जाएगी। इससे पूर्व फिल्म के 7 गानों में से एक को 24 मई को यूट्यूब पर लॉच किया गया, जिसे अभी तक 46,260 ने पसंद किया है और लिखा है कि यह लोगों दिल को छू गया है। फिल्म में मन कुरैशी, भूमिका दास, किसन सेन-पूनम साहू, पूरन किरी, अंजली चौहान, अजय पटेल, आर मास्टर- मनीषा वर्मा, विक्रम राज, नीरज उके, नकुल महलवार, नवल दास मानिकपुरी, अनुसुइया मानिकपुरी, राखी सिंह, शालू, विनायक अग्रवाल ने अभिनय किया है। गीत – विष्णु कोठारी, संगीत तरुण श्याम, म्यूजिक अरेंजर प्रफुल बहरा, सुनील सोनी, नमामी दत्त, बॉबी अनुसुइया आरजे ने आवाज दिया है।उन्होंने बताया कि पर्दे के पीछे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भारती वर्मा, सिनेमेटोग्राफर & प्रोजेक्ट डिजाइनर सिद्धार्थ सिंह। क्रिएटिव डायरेक्टर आदिश कश्यप, एसोसिएट डायरेक्टर पंकज यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर लता तिवारी और अनुनय शर्मा। आर्ट डायरेक्टर अरुण यादव। बीजीएम सोमदत्त पंडा, एक्शन- मधु अन्ना हैदराबाद, कोरियोग्राफर- एमके गुप्ता जाय मुंबई, नंदू तांडी, चंदन दीप, मेकअप- समीर मुंबई। लाइट- बाबू भाई। पोस्टर डिजाइनर नायक स्टूडियो ओडिशा, स्टील फोटोग्राफर प्रेम निषाद शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *