बिलासपुर। जिले के उसलापुर रेलवे ट्रैक में एक व्यक्ति की क्षत विक्षत हालात में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना लोगों ने रेलवे पुलिस को दी। सुचना पर पुलिस पहुंची लेकिन घटना सिविल लाइन के क्षेत्राधिकार में होने के चलते रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को दी। मौकाए वारदात पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने क्षत विक्षत हालात में पड़े अज्ञात व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लिया और शिनाख्ती होने तक शव को सिम्स के मर्च्युरी में सुरक्षित रखवा दिया। वहीं संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या किया है। जिसकी जांच पड़ताल थाना सिविल लाइन पुलिस कर रही है।