Spam Calls से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा, बस करना होगा ये काम


Spam Calls : अगर आप भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो आपके लिए का की खबर है। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि आप आसानी से फोन की सेटिंग में बदलाव करके सभी तरह के स्पैम कॉल्स को वन क्लिक में ब्लॉक कर सकते हैं।









हर दिन मोबाइल फोन्स में लोन ऑफर, इंश्योरेंस ऑफर, डिस्काउंट ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर से संबंधित न जाने कितने स्पैम कॉल्स आते है। कभी कभी तो स्पैम कॉल्स इतना ज्यादा परेशान कर देती हैं कि लगता है कि फोन ही तोड़ दें। बता दें कि आप Jio, Airtel, Vi और BSNL के स्पैम कॉल्स को बिना किसी टेशन के ब्लॉक कर सकते हैं।

Spam Calls :  Jio के यूजर्स करें ये काम

अगर आप अपने फोन में जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और प्रमोशनल कॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको MyJio App पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको Menu पर जाकर सेटिंग के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको Service Setting पर जाना होगा। यहां पर आपको Do not Discturb का ऑप्शन मिल जाएगा।

Spam Calls : DND फीचर का करें इस्तेमाल

जियो, एयरटेल और वीआई तीनों ही अपने करोड़ों यूजर्स को DND यानी Do Not Disturb की सुविधा देते हैं। इसकी मदद से आप फोन पर आने वाली सभी तरह की प्रमोशनल कॉल्स को बंद करा सकते हैं। अगर आप सभी नेटवर्क के लिए एक साथ DND सर्विस को एक्टिव करना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल से 1909 पर एसएमएस करना होगा और इसके बाद बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Spam Calls :  Airtel यूजर्स करें ये काम

अगर एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और तो सबसे पहले एयरटेल थैक्स ऐप पर जाना होगा। इसके बाद आपको More या फिर Services के ऑप्शन पर जाना होगा। अब आपको DND के ऑप्शन को सर्च करके उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप उस कैटेगरी को चुन सकते हैं जिसके लिए आप DND एक्टिव करना चाहते हैं।

Vi यूजर्स को करना होगा ये काम

आपको Vi ऐप पर जाना होगा। ऐप ओपन करने के बाद आपको Menu पर विजिट करना होगा और फिर इसके बाद आपको वहां DND के ऑप्शन को सर्च करना होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *