दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के इन दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा, बीजेपी और पीएम मोदी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने तय कर लिया है कि अमित शाह को अपना वारिस बनाएंगे. अमित शाह के सामने जो बाधा बने, उनका पत्ता साफ किया गया. शिवराज, रमन सिंह, फडनवीस, खट्टर, राजे … एक-एक करके सबको खत्म कर दिया गया। एक ही शख्स हैं, जो इनके लिए कांटा बन सकते हैं, तो इनको भी हटाने का पूरी तरह से प्लान बना लिया है.’सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी 400 पार सीटें मांग रही है. उनका कहना है कि बड़ा काम करना है. मैं बता रहा हूं कि ये लोग संविधान को तार-तार करने के लिए 400 मांग रहे हैं. मेरे हिसाब से बीजेपी को 220 से कम सीटें मिलने वाली हैं. हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्णाटक, महाराष्ट्र, बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड, राजस्थान… यहां सीटें कम हो रही हैं। ’
रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई तो लड़ना ही है, लेकिन पहले संविधान बचाने की लड़ाई
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, बीजेपी चारों खाने चित्त हो चुकी है. आंसुओं की नदी ऊफान पर है. बीजेपी 400 का नारा दे रही थी. वो आरक्षण पर सबसे पहले हमला करेगी. जनता इन्हें 140 सीटों के लिए भी तरसा देगी. इन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। अखिलेश यादव ने कहा, रोटी कपड़ा मकान की लड़ाई तो लड़ना ही है, लेकिन पहले संविधान बचाने की लड़ाई है. इंडिया गठबंधन बीजेपी को हटाने जा रहा है.केजरीवाल और अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, इंडिया गठबंधन फ्लॉप होने जा रहा है। अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे या राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है