भिलाई : सी.ए./ सी.एस./ सी.एम.ए. में शानदार सफलता अर्जित करने वाली संस्था ने XII वीं कामर्स में शानदार सफलता अर्जित की है। संस्था के डॉ. संतोष राय ने बताया कि संस्था में कोमल स्वामी ने प्रथम 94.8 प्रतिशत और द्वितीय अनुष्का पाठक 92.6 प्रतिशत, तृतीय गुरुकीरत सिंह भंगु, 92.2 प्रतिशत, चौथा स्थान स्पर्श साखरवाडे 90.6 प्रतिशत और अन्य छात्र-छात्राएँ जिन्होने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।
196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में 11 वीं, 12वीं कॉमर्स के छात्रों को डॉ. संतोष राय एकाउन्ट पढ़ाते हैं वहीं बिजनेश मिट्टू मैडम पढ़ाती हैं। इकोनॉमिक्स डॉ. पियुष जोशी सर द्वारा छात्रों को पढ़ाया जाता हैं।
पूरे छ.ग. की एक मात्र ऐसी कॉमर्स संस्था हैं जहां छात्रों को समय-समय पर सेमीनार, कैरियर मार्गदर्शन एवं मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाता हैं। डॉ. संतोष राय सर आगे बताते हैं कि आज के छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की कमी नहीं हैं बस जरूरत हैं उन्हें उचित मार्गदर्शन की। 11वीं, 12वीं के सभी विषय संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों द्वारा पढ़ाये जाते हैं। डॉ. संतोष राय जो स्वंय आज भी 12 घंटे की मैराथन क्लास लेते हैं। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की सशक्त टीम हैं जिसमें प्रमुख रूप से डॉ. मिट्टू मैडम, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, डॉ. पीयूष जोशी, सी.एम.ए. अदिती गंगवानी, मिस अविनाश कौर, इंजिनियर अमित बाफना, डॉ. अमित श्रीवास्तव, सी.ए. विक्रांत रघुवंशी शामिल हैं।
कोमल स्वामी 94.8 प्रतिशत
अनुष्का पाठक 92.2 प्रतिशत
गुरकिरत सिंह भंगू 92.2 प्रतिशत
स्पर्श सांखरवाडे 90.6 प्रतिशत