72 वा उर्स पार्क कुतुबे भिलाई हजरत सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 72 वां उर्स पाक भाईचारा महोत्सव रूप में 22 से 25 मई तक भिलाई तीन मे मनाया जायेगा


भिलाई। 72 वा उर्स पार्क कुतुबे भिलाई हजरत सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का 72 वां उर्स पाक भाईचारा महोत्सव रूप में 22 से 25 मई तक भिलाई तीन मे मनाया जायेगा। प्रथम दिवस 22 मई को फजर नमाज बाद गुस्ल मजार पाक- परचम कुशाई, कुरान खानी १ फातेहा बेगी। इसी दिन शाम मगरिज बाद शाही संदल मजार शरीफ से निकलकर शहर का गस्त करता हुआ आस्ताने आलिया पहुंचकर चादर पोशी की रस्म अदा की जायेगी। रात्रि ईशा बाद जलसा में मौलाना नोमान अख्तर फैकुल जमाली (नवादा) के अलावा मुफ्ती जलालुद्दीन रजवी – तौकीर अशरफी अख्तर काशिपु – नसीम रजा तथा मास् मदारिस के तमाम ओलमा एकराम रौनक स्टेज होगें













23 मई को शब्बीर सदाकत साबरी व रईश मियां साकटी के मध्य कव्वाली मुकाबला होगा। उर्स के तीसरे दिन इन्टरनेशनल कव्वाल रईस अनीस सावरी की कन्वाली आयोजित है। अतिम दिन फजर नमाज वाद रंग की महफिल कुल की फातिहा एवं शाम 7 बजे से आम लंगर होगा। कार्यकारी अध्यक्ष मो. नजरूल इस्लाम ने यह जानकारी दोन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *