भिलाई। छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती के तहत आज व्याख्याता , शिक्षक सहायक शिक्षक के लिए लिखित परीक्षा लिया जा रहा है जिसमें लगभग 12500 पद के लिए सभी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं लोगों सुबह से ही घर से निकले 2 सीट में यह परीक्षा व्यवस्था की गई है सुबह 9:00 से 12:15 तक एवं दूसरी पाली में 2:00 से 5:15 तक सभी उम्मीद गड़ाए बैठे हैं और परीक्षा हॉल तक पहुंचे हैं कि इस बार मेरा नंबर लग जाएगा कंपटीशन जबरदस्त मगर परीक्षार्थी में भी जोर जबरदस्त जहां 44 डिग्री पारा चल रहा है उसमें भी हौसला को पस्त नहीं कर पाए सभी परीक्षा देने पहुंचे