श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई एवं 37 छग बटालियन के संयुक्त तत्वाधान में एनसीसी कैडेटो के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम जुनवानी में विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस पर देखो सोचो और कार्य करो के विषय पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूक किया जिसमें प्राथमिक उपचार कैसे करना है तथा मरीज को अस्पताल ले जाने के पहले क्या उपचार करना है इसकी जानकारी नुक्कड़ नाटक के द्वारा दी गई ।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहां की हमारे समाज में दुर्घटनाएँ और आपात स्थितियाँ किसी भी समय उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसी परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी न केवल जीवन बचा सकती है, बल्कि घायल या बीमार व्यक्ति को तुरंत और प्रभावी सहायता भी प्रदान कर सकती है। महाविद्यालय के अकाडमिक डीन डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव ने कहा की विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस मनाने के लिए एनसीसी कैडेटो का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है । यह कार्य को महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ के जे मंडल एवं लेफ्टिनेंट उज्ज्वला भोसले के मार्गदर्शन में किया गया इस कार्यक्रम में 69 कैडेट उपस्थित थे।