आज दिनांक 03/02/2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार द्वारा महिला कॉलेज छात्रावास सेक्टर 9 में कार्यस्थल पर यौन शोषण के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को कार्य स्थल पर होने वाले यौन शोषण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा थाना प्रभारी महिला थाना वंदिता के द्वारा महिला संबंधी अपराध एवं महिला थाना के कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी अपनी सुरक्षा के संबंध में जानकारी महिला संबंधी कानून ,पोक्सो एक्ट ,घरेलू हिंसा, के बारे में बताया गया, सहायक उप निरीक्षक डॉक्टर संकल्प राय के द्वारा जिला दुर्ग पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम साइबर प्रहरी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई साइबर संबंधी अपराधों के बारे में बताया गया तथा मोबाइल का उपयोग करते समय कौन-कौन से सावधानियां रखनी चाहिए उनके बारे में भी जानकारी दी गई अपनी निजी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना social मीडिया का सेफ्टी फीचर्स के साथ प्रयोग करने की सलाह दी गई सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर , अभियक्ति एप की जानकारी दी जाकर अपने मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड करने कहां गया, आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं , एवं यातायात नियमों पालन करना और अपने मोबाइल में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर को सुरक्षित रखने आदि की जानकारी दी गई l आत्म सुरक्षा के गुरु भी सिखाए गए उक्त कार्यक्रम महिला कॉलेज की प्राचार्य संध्या मदन मोहन एवं छात्रावास की वार्डन निधि मोनिका शर्मा मैडम उपस्थित थे