बिलासपुर। जिले में शुक्रवार की सुबह सिविल लाइन एवं कोटा थाना क्षेत्र में पटरी किनारे एक युवती समेत दो अज्ञात लोगों की लाश मिली है। पहली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अमेरी फाटक के पास की है जहां ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 25 वर्षीय एक अज्ञात महिला की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं दूसरा मामला कोटा थाना क्षेत्र का है जहां अज्ञात व्यक्ति की पटरी किनारे लाश मिली है सूचना पर घटनास्थल पहुंची कोटा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।सिविल लाईन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि अमीरी फाटक के पास मिली महिला की लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया के जरिए और आसपास के लोगों की मदद से शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। जिस महिला का शव मिला है वह निर्वस्त्र हालत में है। इसलिए दुष्कर्म और हत्या करने और मामले को आत्महत्या का रूप देने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बहरहाल पुलिस दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है । पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।