सर्पदंश से महिला की मौत…शादी वाले घर में पसरा मातम


रायगढ़ :- शादी विवाह वाले घर में उस समय मातम पसरा गया जब गीत संगीत के बाद परिवार की महिलाएं खाना खाकर सो रही महिला को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। आनन फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार, डभरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सपिया निवासी 56 वर्षीय उमा बाई राठौर पति फिरतू राम राठौर अपने घर में शादी ब्याह कार्यक्रम में खुश थी। बीते शनिवार की रात घर में मेहमानों के साथ संगीत कार्यक्रम समाप्त करके सभी महिलाएं घर के आंगन में सो रही थी।

इलाज के दौरान मौत 

इस दौरान रात्रि करीब 2-3 बजे जहरीले करैत सांप ने बिस्तर पर चढ़ कर उमा बाई के हाथ की उंगली पर काट लिया। चीख सुनकर जब लोगों ने देखा तब सांप घर के भीतर ही बिल ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌में जाकर छुप गया। पीड़िता को पहले खरसिया अस्पताल ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज प्रारंभ होने के कुछ देर बाद ही उमा बाई राठौर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर कर दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *