शत – प्रतिशत परिणाम के साथ कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर के होनहारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन का परचम लहराया


गत वर्षों की परंपरा बनाए रखते हुए इस वर्ष भी कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई के कक्षा बारहवीं एवं दसवीं के छात्रों ने भिलाई, दुर्ग एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया। सी.बी.एस.ई.-2025 बारहवीं एव दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बारहवीं परीक्षा 98 प्रतिशत एवं दसवीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।












इस वर्ष कुल 411 छात्रों ने बारहवीं बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें 27 छात्रों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक एवं दसवीं में कुल 424 छात्रों में से 43 छात्रों ने 90 प्रतिशत से भी अधिक अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।

कक्षा बारहवीं में दिशानी धर 98 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही, अंजली राजेश 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर तथा पलक गुप्ता 97 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान रहे।

कॉमर्स संकाय से दिशानी धर 98 प्रतिशत पर प्रथम स्थान, अंजली राजेश 97.6 प्रतिशत पर द्वितीय स्थान एवं पलक गुप्ता 97 प्रतिशत पर तृतीय स्थान प्राप्त किये। ह्यूमिनिटिस संकाय से मेघा भोई 94.5 प्रतिशत पर प्रथम स्थान, मृनाल बनर्जी 94.2 प्रतिशत पर द्वितीय स्थान एवं गरिमा पांडे 92.8 प्रतिशत पर तृतीय स्थान प्राप्त किये। गणित संकाय से सिद्धि राज एवं देवांग सिंघल नें 93 प्रतिशत पर प्रथम स्थान, तनूज बारिक 92.4 प्रतिशत पर द्वितीय स्थान एवं तनिष्का मकोड़े व प्रियांश नागरे ने 90 प्रतिशत पर तृतीय स्थान प्राप्त किये। विज्ञान संकाय से सुभांक्षी राय 90 प्रतिशत पर प्रथम स्थान, विनय परपियानी 87.4 प्रतिशत एवं अदिति बघेल 86.8 प्रतिशत पर तृतीय स्थान प्राप्त किये।

कक्षा दसवीं में यक्ष राज 96.8 प्रतिशत पर प्रथम, अर्क दानी 95.8 पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर 95.2 प्रतिशत के साथ क्रमशः रिशिका काले, आयुष कुमार सिंग, अनन्या खार्या ने प्राप्त कियेकक्षा बारहवीं में कुल 16 छात्रों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये जिनका नाम क्रमशः अंजली राजेश, प्रियांश जैन (बिजिनेस स्टडी), काव्या यादव, सांक्षी सिंह (होम साइंस), दिशानी धर, सारांश बत्रा (इंटरप्रिन्यूवरशिप), अस्मीता मिश्री, अवनी सुदीश, निशा सरकार, प्रांशि अग्रवाल, स्नेहा हवलदार, सुभांक्षी राय, तारशित यालामनचिल्ली, याशिका पाटिल (पेन्टिग) गरिमा पाण्डे (जिओग्राफिक) एवं तमन्ना शुक्ला (कत्थक)।

कक्षा दसवीं में 10 छात्रों ने 100 में 100 अंक प्राप्त किये जिनका नाम क्रमशः अदिति दास (गणित, संस्कृत), उत्सव छिपेकार, यक्ष राज (गणित), रिशिका काले (संस्कृत), अर्क दानी, अनन्या खार्या, सिद्धि साहू (संस्कृत), नियती विश्वकर्मा, अदिति श्री साहू, प्रकाश (ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)।

यह सर्वोत्कृष्ट परिणाम छात्रों व शिक्षकों के वर्षभर की कड़ी मेहनत व उचित मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया। निस्संदेह इस सफलता के पीछे पालकों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता। शाला द्वारा अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर औसत दर्ज वाले तथा मेधावी विद्यार्थियों की प्रतिभा को और भी मुखरित करने के लिए विशेष मार्गदर्शन दिया जाता है।

परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्या श्रीमती सबिता त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे अपने अथक परिश्रम और दृढ़संकल्प से सफलता प्राप्त करते हैं स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने के प्रति कटिबद्ध है।

शाला के चेयरमेन श्री एम. एम. त्रिपाठी, वाइस चेयरमेन श्री आनंद त्रिपाठी, सचिव श्री प्रमोद त्रिपाठी, डायरेक्टर श्री आलोक त्रिपाठी, शाला की प्राचार्या श्रीमती सबिता त्रिपाठी, उपप्राचार्या श्रीमती रीता थॉमस तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *