रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। वहीं आज सीएम फेस को लेकर भी ऐलान हो गया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय ने कहा कि, आज छत्तीसगढ़ विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से अपना नेता चुना है।इस अवसर पर मैं बहुत आनंदित हूं और सबसे पहले मैं बीजेपी को धन्यवाद देता हूं। मैं पूरी ईमानदारी के साथ सबके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। और मोदी की गारंटी को पूरा करने का शत प्रतिशत काम करूंगा।18 लाख आवास का काम सबसे पहले करूंगा।
छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुने जाते ही विष्णुदेव साय डॉ. रमन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन पहुंच गए हैं। श्री साय ने मुख्यमंत्री बनते ही किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि, दो साल का बकाया धान का बोनस 25 दिसंबर को देंगे।
राजभवन पहुंचे कई वरिष्ठ विधायक
प्रदेश भाजपा कार्यालय से सीधे विधायक अजय चंद्राकर पहुंचे राजभवन। भाजपा के कई अन्य विधायक भी राज भवन पहुंचे हैं। विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल अजय चंद्राकर, पुन्नू लाल मोहले, मोतीलाल साहू, प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन, विधायक खुशवंत साहब भी पहुंचे राजभवन।