: भिलाई दुर्ग-2023 भाजपा की सरकार बन चुकी है मंडल एवं आयोग को भी भरा जाएगा क्या इस बार भाजपा जिला अध्यक्षों का नंबर लगेगा क्योंकि विधानसभा चुनाव में जिला भाजपा अध्यक्षों को टिकट नहीं दिया गया सूत्र कहते हैं कि उन्हें आश्वासन दिया गया था की मंडल एवं आयोग में इस विधानसभा चुनाव में जिस जिले से भारी संख्या में विधायक चुन के आए हैं उन जिला अध्यक्षों को मंडल एवं अयोगी में स्थान मिल सकता है ऐसे में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जी का नाम ऊपर आता है क्योंकि पूर्व में जिला अध्यक्षों ने जो हल करके रखा था उसे पटरी में लाकर 6 में 4 पर भाजपा विधायक का को जितना भारी मशक्कत का काम है वैसे प्रत्याशी अपने मेहनत से भी जीते हैं मगर संगठन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है क्योंकि भूमिका बढ़ने में संगठन ही काम करता है ऐसे में जिला अध्यक्षों में जितेंद्र वर्मा जी को किसी मंडल एवं आयोग में स्थान मिलना कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने जैसे होगा