भिलाई-प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय दिल्ली के आल कमान से मिलकर वापस आ चुके हैं कुछ दिन में मंत्री पद दिया जाएगा दुर्ग जिले की भी निगाहें इस बार टिकी हुई है क्योंकि दुर्ग जिले से प्रमुखता से कर विधायकों की नजर है जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर से गजेंद्र यादव, वैशाली नगर विधानसभा से रिकेश सेन, अहिवारा विधानसभा से डोमन लाल कोसेवाड, इन नाम की चर्चा इसलिए हो रही है कि यह पूर्व में दुर्ग जिला से कैबिनेट मंत्रियों का भरमार था मगर इस बार ऐसा देखने को नहीं मिल रहा इसलिए चर्चा का विषय बना हुआ है की इन चार विधायकों में से किस चांस मिलेगा कौन विधायक से मंत्री बनेंगे चर्चाएं तो चर्चा होती है मुद्दे हैं तो चर्चा होंगे उसके बाद मंत्री पद जैसा मुद्दा तो चर्चा होना जरूरी है कार्यकर्ताओं में उत्साह जब तक मंत्री पद घोषित न हो दिल्ली एवं प्रदेश के मुखिया किस विधायक पर मोहर लगाते हैं यह देखने की बात होगी