रायपुर :- राजधानी रायपुर में सराफा कारोबारी के पत्नी का शव फंदे पर लटका मिला , मृतिका के परिजन इस घटना को जादू टोना और हत्या का आरोप लगा रहे है, हैरानी की बात यह भी है आज से ठीक 4 दिन पहले मृतिका के 12 साल के बेटे की मौत हुई थी। बेटे की मौत पर कई सवाल खड़े हो रहे है घटना के बाद मृतिका के पति सराफा कारोबारी फरार है । पूरा मामला रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर बाजार का है ।









दरअसल आज से 18 साल पहले सराफा कारोबारी का विवाह तखतपुर निवासी सोना सोनी से हुआ था। जिनके दो बेटे है जिसकी उम्र 12 और 14 वर्ष है कुछ दिन पहले छोटे बेटे की फ़ूड पॉइज़िंग से मौत होना बताया जा रहा है । हालाकि अब तक पीएम रिपोर्ट सामने नहीं आया है , बेटे की मौत के बाद मृतिका के मायके पक्ष से उनके भाई और अन्य परिजन रायपुर निवास में पहुंचे थे , कल रात मृतिका ने घटना से पहले बताया की बेटे के अंतिम संस्कार कार्यक्रम पूरा होने के बाद वो वापस तखतपुर आएंगे , लेकिन सुबह होते अचानक सोना सोनी का शव घर से सबसे ऊपर स्टोर रूम में मिला। मृतिका के भाई ने बताया कि उसके जीजा जी शराब के नशे में डूबे रहते थे। मारपीट करते रहे और किसी तंत्र मंत्रा वाले व्यक्ति से उनकी संगति थी इसलिए यह भी शक जा रहा है कि इस घटना के पीछे कोई तंत्र मंत्र तो नहीं है।बहरहाल कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद है। जहाँ घटना स्थल से सैंपल जुटाए जा रहे है।