रायपुर।अभनपुर थाना क्षेत्र से हत्या का मामला सामने आया है जिसमें अवैध संबंध के शक में आरोपी पति ने ठेकेदार की हत्या कर दी। मृतक का नाम नागेश ध्रुव है। वहीं पर काम करने वाली एक महिला जिससे कि मृतक का अवैध संबंध होने की शंका में महिला के पति ने ठेकेदार नागेश ध्रुव को लोहे के रोड से वार कर उसकी हत्या कर दी. मंगलवार की शाम मृतक का शव गांव में बन रहें स्कूल भवन के पास मिला, मृतक का शव अभनपुर के अस्पताल में लाया गया था इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के बाद पुलिस पहुंची तो मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद अगले दिन बुधवार को जब इसका शव का पीएम करवाया गया, तो डॉक्टर ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद अभनपुर पुलिस जांच में यह पाया कि मृतक का संबंध वहीं पर काम करने वाली एक महिला से था। जिसके शक के आधार पर उसके पति ने ठेकेदार की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय हेतु रवाना कर दिया गया है।