माता रानी की पूजा अर्चना करते हुए :इंद्रजीत सिंह


भिलाई।नवयुवक दुर्गोत्सव समिति तारघर मैदान सेक्टर-1 द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव में पहुंचे समाज सेवक व ट्रैक्टर ट्रेलर संगठन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू के नाम से जाने जाते हैं सम्मिलितहुआ ,मातारानी की पूजा अर्चना कर जनकल्याण की कामना किया ।
समिति के सम्मानीय सदस्यगण विशिष्ट नारायण मिश्रा जी ,गोकुल शर्मा जी , बी श्रीनिवास राव जी,शम्मी ढिलन जी,विनोद कश्यप जी,संजय मिश्रा जी विजय चौहान जी.दीपक पटेल जी,गुड्डन चौहान जी, त्रिपुरारी सिंह जी सहित समस्त नगर वासियों का आभार।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *