24 अक्टूबर के बाद इन 18 स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, यहां देखें पूरी अपडेट खबर


WhatsApp Users Alert: व्हाट्सऐप लगातार नए-नए अपडेट्स ला रहा है। एक तरह जहां एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए अनुभव को बेहतर बनाने के प्रयास भी कंपनी जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरह व्हाट्सऐप 15 से अधिक डिवाइस के लिए बंद होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 अक्टूबर से एंड्रॉयड ओएस वर्ज़न 4.1 और इससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए व्हाट्सऐप सपोर्ट बंद हो जाएगा। इससे पहले दिसंबर में भी व्हाट्सऐप ने आईफोन 5 और इससे पुराने मॉडल्स के लिए ऐप सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी।


एंड्रॉयड ओएस 4.0 के लिए बंद हो जाएगा व्हाट्सऐप

वेबसाइट के मुताबिक जिनका डिवाइस एंड्रॉयड OS वर्ज़न 5.0, iOS 12 KaiOS 2.5.0 या नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, केवल उसपर ही व्हाट्सऐप काम कर पाएगा। यदि ऐसा होता है तो सैमसंग, मोटोरोला, एलजी, एचटीसी समेत कई कंपनियों के स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सऐप का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

सैमसंग के गैलक्सी नोट 2, गैलक्सी एस2, गैलक्सी नेक्सस, गैलक्सी टैब 10.1 में व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। मोटोरोला के Xoom और Droid Razr लिस्ट में शामिल हैं। एलजी Optimus 2x, LG Optimus G Pro, Nexus 7, HTC वन, एचटीसी डिज़ायर एचडी, एचटीसी सेन्सैशन, सोनी Xperia Z, सोनी Xperia S2 और सोनी Ericsson Xperia Arc3 को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *