WhatsApp Sticker : वॉट्सऐप में अब स्टिकर के लिये आ रहा ये न्यू फीचर, इस तरह से करेगा काम, जानें


लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप ने स्टिकर से जुड़ा एक नया फीचर पेश किया है. ये फीचर स्टिकर सजेशन है जो आईफोन यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा. अगर किसी को स्टिकर सेंड करना हैं तो मेटा का ऐप इसमें  मदद करेगा. अब देखते हैं कि स्टिकर सजेशन कैसे काम करेगा.

वॉट्सऐप के अपेडट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले पोर्टल WABetaInfo ने रिपोर्ट में स्टिकर सजेशन की जानकारी दी है. इसके अनुसार, पॉपुलर मैसेजिंग ऐप iOS यूजर्स के लिए स्टिकर सजेशन फीचर रिलीज करने की तैयारी कर रहा है. इसका दावा है कि अभी इस फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है.

: इस तरह से करेगा का

स्टिकर सजेशन का बीटा पर इस्तेमाल करने के लिए 23.14.0.7 अपडेट वर्जन इंस्टॉल करना होगा. इस फीचर के जरिए लोग जिस तरह की इमोजी दर्ज करेंगे उससे रिलेटेड स्टिकर सेंड कर पाएंगे. यूजर्स को एक स्टिकर ट्रे मिलेगी, जिसमें कुछ स्टिकर होंगे. चैट बार में इमोजी डालने पर इससे जुड़ा स्टिकर, ट्रे में नजर आएगा.

वॉट्सऐप का नया फीचर आने के बाद ऐप में कुछ बदलाव नजर आएगा. वॉट्सऐप कीबोर्ड के ऊपर स्टिकर ट्रे दिखेगी. इस ट्रे में चैट बार में दर्ज इमोजी से संबंधित सभी स्टिकर आ जाएंगे. सजेशन फीचर आने के बाद किसी भी सिचुएशन के लिए स्टिकर ढूंढना आसान हो जाएगा. आपको बस इमोजी डालनी है और स्टिकर दिखने लगेंगे.

WhatsApp Sticker :  बदल पाएंगे Text का साइज

वॉट्सऐप ने हाल ही में विंडोज के लिए एक नया फीचर जारी किया है. अगर विंडोज पर वॉट्सऐप चलाते हैं तो Text के साइज में बदलाव कर सकते हैं. इससे पसंदीदा साइज के साथ चैट कर सकते हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *