भिलाई । वैशाली नगर विधानसभा सदैव सुर्खी में रही है कारण इसलिए की 2018 में चुनाव में जहां दुर्ग संभाग में सभी सीट कांग्रेस के हाथ में गई थी केवल वैशाली नगर विधानसभा भाजपा के पक्ष में था अर्थात भाजपा ने झंडा लहराया कुछ दिन पूर्व विधायक विद्या रत्न भसीन जी के निधन के बाद क्लास लगाया जा रहा था कि किस दावेदारी का मौका मिलेगा भाजपा ने पांच बार रहे पार्षद राकेश सेन पर दाव खेला है राकेश सेन से पत्रकार ने पूछा कि आप क्या मुद्दे लेकर आम जनमानुष के पास पहुंच रहे हैं उसके जवाब में कहा कि जो विकास कार्य नहीं हुए हैं उसे आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा चुनाव जीते ही।