गृह मंत्री अमित शाह ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई. यह बैठक आज शाम 3 बजे दिल्ली में होगी. बैठक में इस बात पर मंथन होगा कि मणिपुर में सामान्य स्थिति लाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए. मणिपुर में हिंसा का दौर शुरू होने के बाद सरकार की ओर से यह पहली आधिकारिक सर्वदलीय बैठक है
AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी इस बैठक (All Party Meeting on Manipur Violence) में भी सांप्रदायिक एजेंडा निकालने से बाज नहीं आए. ओवैसी ने कहा, ‘देश के पीएम कहते हैं कि मुल्क में भेदभाव नहीं होता है. मणिपुर में 300 चर्च को जला दिया गया. वहां के DGP को हटा दिया गया और आप कहते हैं कि भेदभाव नहीं है।
मणिपुर के हिंदू मैतेई समुदाय (Meitei community) को आदिवासी का दर्जा
बता दें कि मणिपुर के हिंदू मैतेई समुदाय (Meitei community) को आदिवासी का दर्जा दिए जाने के मांग के खिलाफ 3 मई को राज्य में हिंसा भड़क गई थी. उस दिन राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले कुकी और नागा लोगों ने आदिवासी एकता मार्च निकाला था. इस मार्च के बाद बड़ी संख्या में पहाड़ी इलाके में बसे मैतेई समुदाय के घरों पर हमले किए गए.