जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर से अजब-गजब मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला पर प्यार की ऐसी सनक सवार है कि वह पति और अपने बच्चों को भी पहचानने से इंकार कर रही है। अपनी मां से तीनों बच्चे थाने मिलने पहुंचते हैं मगर वह मुलाकात करने से इंकार कर देती है। महिला अब सिर्फ अपने प्रेमी के संग ही रहना चाहती है।
पुलिस ने महिला को मध्यप्रदेश से बरामद कर लिया है। महिला ने जयपुर आने के बाद भी पति और बच्चों से मुलाकता नहीं की, उसने उन्हें पहचानने से भी इनकार कर दिया। मां का ये व्यवहार देखकर 12 साल बेटा, 9-8 साल की दो बेटियां रोने लगीं, लेकिन ये देखने के बाद भी महिला का दिल नहीं पसीजा।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेमी के साथ पिछले तीन साल से प्रेम-संबंध चल रहा है। वह उसी के साथ रहना चाहती है। महिला से मिलने उसके सास-ससुर, पति और बच्चे पुलिस थाने आते हैं, लेकिन महिला उनसे बात तक नहीं करती।