नई दिल्ली। Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार अलगे तीन दिनों में चंडीगढ़, दिल्ली,हरियाणा,हिमाचल प्रदेश,जम्मू और कश्मीर, समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है. मीडिया से बातचीत में आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने जानकारी दी. मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार यदि अगले तीन दिन तक इन राज्यों में बारिश हुई तो मई के मौसम में चिलचिलाती गर्मी से लोगों को निजात मिल सकती है.