रायपुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द हो गया है। बालाघाट में मौसम खराब रहने की वजह से उन्होंने अपना दौरा टाल दिया है। बालाघाट में आंधी तूफान की वजह अमित शाह का प्लेन आधे रास्ते से लौट आया। जानकारी के मुताबिक अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट लौट आये हैं, जहां से उनका आगे का दौरा तय होगा। जानकारी के मुताबिक अमित शाह एरपोर्ट के वीआईपी लॉज में मौजूद हैं। भाजपा के शीर्ष नेता भी एयरपोर्ट पहुंच रहे हैें।आज बालाघाट से ‘रानी दुर्गावती गौरव यात्रा’ का शुभारंभ करना था। इस दौरान वह शहर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री बालाघाट में डेढ़ किमी के रोड-शो में हिस्सा लेंगे। रोड-शो बालाघाट के जयस्तंभ चौक से डा. आंबेडकर चौक और सीएम राइज स्कूल तक डेढ़ किलोमीटर मार्ग में होगा।