रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से तेज गर्मी के रूप में जाना जाने वाला मई माह के 18 दिन बीत चुके हैआज प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारीश होने की संभावना है। वज्रपात और अंधड़ चलने की भी संभावना है। वहीं उत्तर छग में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। भारत की मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान और पंजाब के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है और अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में है
24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश
गंगीय पश्चिम बंगाल से ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से होते हुए तटीय आंध्रप्रदेश तक जा रही है। अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान, दक्षिण हरियाणा( hariyana) और दिल्ली के कुछ हिस्सों में आंधी चल सकती है।