देश के कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट


उत्तर भारत के राज्यों में बढ़ रही सर्दी के बीच बारिश के अलर्ट ने लोगों की चिंता बढ़ानी शुरू कर दी है, मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है, आज और कल केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में जहाँ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है वहीं कल 25 नवंबर से 27 नवंबर तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुरजत और राजस्थान में भरी बारिश के साथ आंधी तूफ़ान भी आने के संकेत मिल रहे हैं।

  दक्षिण अंडमान सागर में एक परिसंचरण बनने की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के अलग अलग हिस्सों में 27 नवंबर को तूफान आने और बिजली गिरने के साथ ओले गिरने की आशंका जताई है, आईएमडी की माने तो शनिवार को कल दक्षिण अंडमान सागर में और आसपास के क्षेत्र में एक परिसंचरण बनेगा जिसका असर मौसम पर आयेगा।

इन राज्यों में भी बारिश का अनुमान

Weather Update: मौसम विभाग ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 26 और 27 नवंबर को हलकी से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं 28 को भारी बारिश होने के आसार है, आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी तेज बारिश दर्ज की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *