रायपुर। देश के कई इलाकों में भारी बारिश ने तबाही मचा रही है, कहीं से बाढ़ की खबरें आ रही हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है. इसी बीच भारत मौसम विभाग ने अब छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीते दो दिनों से बारिश के बाद आज मौसम सुहावना बना हुआ है। प्रदेश में आज भी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है। दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव और दंतेवाड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर वज्रपात होने की भी संभावना जताई है।