हम निराश हैं, लेकिन हताश नहीं : कुमारी सैलजा


चुनाव में मिली हार की समीक्षा बैठक के बाद सामने आया बयान


 

रायपुर ।  विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद एआईसीसी मुख्यालय दिल्ली में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में हार की वजहों पर चर्चा की गई। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में प्रदेश के हालात को लेकर विधानसभावार विधायकों के हारने की क्या वजह रही? डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव समेत मंत्रियों के हारने का क्या कारण रहा है, इन विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि हम निराश हैं लेकिन हताश नहीं। हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है, जो कि छोटी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आगे लोकसभा चुनाव है, सभी साथियों ने आला नेताओं को भरोसा दिलाया है कि ज्यादा से ज्यादा सीट लेकर आएंगे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया चैनलों के एग्जीट पोल के मुताबिक हमारी सरकार बन रही थी, इसमें कई हद तक सच्चाई भी थी, क्योंकि हमारा वोट परसेंटेज कम नहीं हुआ। पांच साल सरकार रहने के बाद वोट परसेंटेज को बरकरार रखना बहुत बड़ी उपलब्धी होती है।

सैलजा ने कहा कि हम सरकार नहीं बना पाए, जिसकी समीक्षा हम कर रहे हैं। सभी साथियों ने मिलकर शीर्ष नेताओं को ये विश्वास दिलाया है कि हमने लोगों का विश्वास नहीं खोया है। हमने 18 महिलाओं को टिकट दी, उनमें से 11 जीतकर आई हैं। कई जगह हमारा वोट शेयर हमारे पक्ष में रहा है। किसान और गरीब ने हमारा साथ दिया है। बाकी जो कमी रह गई उसका डिटेल ऐनालिसिस किया जाएगा। आने वाले समय में हमारे नेता हर जगह जाएंगे, लोगों का विश्वास बढ़ाएंगे और लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें लेकर आएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *