पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हमः सीएम भूपेश


रायपुर। सीएम भूपेश ने अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट किया है। ‘जिसमें उन्होंने कहा कि गजब! प्रदेश भर से आ रही खबरें उत्साहजनक हैं। मतदाताओं में मतदान को लेकर बहुत उत्साह है। सभी लोग सुनिश्चित करें कि उनके जानने वाले सब लोग अपना वोट जरूर डालें। बस थोड़ा सा और दम..पहले से भी बड़ी जीत ला रहे हैं हम’।


प्रदेश में आज लोकतंत्र का महापर्व है। आज विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेशभर के 70 सीटों पर मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस पर्व में आज प्रदेशभर की जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोगों की कतारे लगी हुई है। अलग-अलग विधानसभा में काफी भीड़ देखने को मिल रहा है। इसी बीच प्रदेश के सीएम भूपेश ने मतदान के लिए जनता का आभार जताया है।

आज प्रदेश में 70 सीटों पर जमकर मतदान हो रहा है। वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ के 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। जिसके बाद इसका पारिणाम 3 दिसंबर को आएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *