गरियाबंद: गजराज के विचरण के चलते चिंगरा पगार वाटरफ़ॉल को प्रयटको के सुरक्षा के दृष्टि से बंद कर दिया गया है वही गजपल्ला वाटरफाल में भी प्रयटकों को फ़िलहाल नहीं जाने की चेतवानी दी गई है,चिंगरा पगार वाटरफाल के पास के ग्रामों में इन दिनों दो दंतैल हथियो के विचरण के चलते लोगो के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ़िलहाल चिंगरा पगार और गजपल्ला वाटरफाल को पर्यटकों के आवाजाही को पूर्ण तरीक़ा से पर्तिबंधित कर दिया गया है साथ ही ही पुलिस की तैनाती की गई है , ग्रैंड न्यूज़ से बात करते हुए पुलिस प्रशासन ने कहाँ की लोगो के सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई ताकि पर्यटको को जान माल का नुक़सान ना हो