तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी


तेलंगाना में सभी 119 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है। कहीं-कहीं से तकनीकी खामियों की खबर है, लेकिन उन्‍हें तुरंत ठीक कर लिया गया। 2014 में तेलंगाना राज्‍य के गठन के बाद वहां  तीसरी बार चुनाव हो रहा है।


2 लाख 8 हजार से अधिक कर्मचारी चुनाव डयू्टी पर लगाए गए है। कुल 35 हजार 655 मतदान केंद्र बनाए गए है। 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। बडी संख्‍या में निर्दलीय उम्‍मीदवारों सहित, 120 से भी अधिक राजनीतिक दल चुनाव मैदान में है।

तेलंगाना में सत्तारूढ भारत राष्‍ट्र समिति, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भारत राष्ट्र समिति लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के प्रयास में जुटी है जबकि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी इस सिलसिले को तोड़ने की जी-तोड़ कोशिश कर रहे है। बीआरएस ने सभी 119 सीटों पर उम्‍मीदवार खडे किए हैं। भारतीय जनता पार्टी 111 और इसके सहयोगी आठ सीटों पर चुनाव मैदान में है जबकि कांग्रेस 118 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड रही है, इनमें एक सीट पर वह भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के साथ है। असदुद्दीन ओवैसी की एआई-एमआईएम पार्टी ने 09 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्‍मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी 106 सीटों पर चुनाव लड रही है।

मुख्‍य चुनाव अधिकारी विकास राज ने बताया कि राज्‍य में मतदान संपन्‍न होने तक धारा-144 लागू रहेगी। उन्‍होंने मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *