मतदाता मेरे भगवान,इनका आशीर्वाद ही मेरी पूंजी : वोरा विकास की गति जारी रखने का किया वायदा


दुर्ग । शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं दिग्गज कांग्रेसी नेता अरूण वोरा चुनाव मैदान में है। श्री वोरा ने इस भरोसे के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी. प्रियंका गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि मैं पार्टी के प्रति हमेशा ऋणी रहूंगा।


श्री वोरा को सातवीं बार प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेसजनो में हर्ष का माहौल है और घोषणा के बाद से वोरा निवास में जाकर बधाई और शुभकामनाएं देने का दौर जारी है। प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता पार्षद,पूर्व पार्षद के साथ आम मतदाता जाकर बधाई दी । यहां गौरतलब है कि श्री वोरा 1993 में पहली बार विधायक बने थे इसके बाद पराजित भी हुए। लेकिन पराजय. के बाद भी उन्होने शहर के मतदाताओं की सेवा का काम जारी रखा। इसका परिणाम यह हुआ कि पिछले दो चुनाव में लगातार ऐतिहासिक मतों से विजयी हुए। पिछले दो चुनाव में जीत के बाद भी श्री वोरा तीसरी बार हैट्रिक की जीत की, दहलीज पर खड़े है।
श्री वोरा ने चर्चा में कहा कि 1972 से 1992 तक उनके पिता मोतीलाल वोरा दुर्ग की सेवा करते रहे । जनता के आशीर्वाद की वजह से ही बाबूजी को विभिन्न पदों पर रहने का अवसर मिला। उन्होने कहा कि बाबूजी ने कभी भी दुर्ग को राजनीति का अखाड़ा नही माना बल्कि दुर्ग की जनता को परिवार मानकर सेवारत रहे। श्रीवोरा ने कहा कि दुर्ग की जनता का मुझे भरपूर प्यार स्नेह व आशीर्वाद मिला है। मैने निष्काम भाव से ईमानदारी से जनता की सेवा की है। उन्होने भावनात्मक लहजे से यहभी कहा कि जब तक जीवित रहूंगा जीवन पर्यन्त जनता की सेवा करता रहूंगा।
एक सवाल के जवाब में श्री वोरा ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के लिए सभी जातियां सभी समाज एक समान होते है। इसमें किसी भी तरह का भेदभाव नही होना चाहिए। दुर्ग शहर विधानसभा का पूरा क्षेत्र मेरे लिए एक परिवार तुल्य है। उन्होने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि को कभी भी वोट का अनुमान नही लगाना चाहिए। आशीर्वाद का अनुमान लगाना चाहिए। शहर की जनता के विश्वास की कसौटी पर खतरा उतरने का प्रयास निरंतर जारी है। श्री वोरा ने एक प्रश्न के उत्तर मे यह भी कहा कि भाजपा के शासनकाल मेंं दुर्ग विकास से कोसो दूर पीछे चला गया था। भूपेश बघेल के नेतृत्व में जब राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तब पूरे प्रदेश के साथ दुर्ग मेंं विकास शुरू हुआ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास के लिए पांच साल में पांच सौ करोड़ रूपए दिए है। भाजपा के शासन में दुर्ग की उपेक्षा ही होती रही है।
श्री वोरा ने आगे कहा कि दुर्ग शहर की जनता का प्यार स्नेह और आशीर्वाद ही अगले चुनाव में जीत का आधार बनेगा। जनता का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है। दुर्ग में विकास की गति आगे भी जारी रहेगी। शहर की जनता को हर तरह की सुविधा मिले और उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहा हूं और आगे भी रहूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *