दिव्यांगजनों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण सी.आर.सी. सेंटर में


दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क बस सेवा









दुर्ग, 28 अप्रैल 2025/ दिव्यांगजन कौशल विकास पुनर्वास और सशक्तिकरण हेतु संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र सी. आर.सी. ( कम्पोजिट रीजनल सेंटर ) ग्राम ठाकुर टोला (सोमनी के पास) जिला राजनांदगांव में संचालित है। यह केन्द्र सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में वर्ष 2016 से कार्य कर रहा है। जिसके तहत दिव्यांगजनों हेतु सम्पूर्ण कौशल विकास हेतु विभिन्न प्रकार थैरेपी जैसे-विशेष शिक्षा, व्यवसायिक चिकित्सा शिक्षा, नैदानिक मनोविज्ञान चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, स्पीच थैरेपी, व्यवसायिक प्रशिक्षण आदि की सुविधा निःशुल्क रूप से प्रदान किया जाता है।
दुर्ग जिले के दिव्यांग व्यक्ति सी.आर.सी. सेंटर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए जिले द्वारा 01 मई से निःशुल्क बस सेवा की सुविधाएं की गई है। दिव्यांगजन प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को “दिव्यरथ“ बस सेवा का उपयोग कर सकते हैं, जो उन्हें सी.आर.सी. केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने की सुविधा प्रदान करेगी। इस बस सेवा का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा से बचाना है। यह बस सेवा विभिन्न प्रमुख स्थानों से शुरू होकर सी.आर.सी. केंद्र तक जाएगी।
“दिव्यरथ“ बस की समय-सारणी – खुर्सीपार चौक भिलाई से 10ः45 बजे, खुर्सीपार चौक भिलाई से सुबह 10ः50 बजे, पावरहाउस चौक भिलाई से सुबह 11 बजे, पावरहाउस चौक भिलाई से सुबह 11ः05 बजे, सुपेला (घड़ी चौक) भिलाई से सुबह 11ः25 बजे, सुपेला (घड़ी चौक) भिलाई से सुबह 11ः30 बजे, नेहरू नगर भिलाई से सुबह 11ः35 बजे, नेहरू नगर भिलाई से सुबह 11ः40 बजे, मालवीय नगर चौक दुर्ग से सुबह 11ः45 बजे, मालवीय नगर चौक दुर्ग से सुबह 11ः50 बजे, बस स्टैंड दुर्ग से सुबह 11ः55 बजे, बस स्टैंड दुर्ग से दोपहर 12 बजे, (मिनीमाता) पुलगांव चौक दुर्ग से दोपहर 12ः10 बजे, (मिनी माता) पुलगांव चौक दुर्ग से दोपहर 12ः15 बजे, अंजोरा से दोपहर 12ः20 बजे, अंजोरा से दोपहर 12ः25 बजे, नया सी.आर.सी. ठाकुरटोला से दोपहर एक बजे, नया सी.आर.सी. ठाकुरटोला से दोपहर 3 बजे, खुर्सीपार चौक भिलाई से शाम 04 बजे, खुर्सीपार चौक भिलाई से शाम 04 बजे, नया सी.आर.सी. ठाकुरटोला से शाम 05 बजे रहेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *