कांकेर। जिले के पखांजुर में फिर एक बार खाद की कालाबजारी करने का मामला सामने आया है। खाद की कालाबजारी के साथ नकली खाद बेचने का सिलसिला तेज हुआ है। पखांजुर के कापसी क्षेत्र में एक पिकप में DAP का नकली खाद को कृषि विभाग के अधिकारियों ने जब्त किया हैं। आखिर सवाल उन अधिकारियों से है। जो इस नकली खाद के गिरोह को पकड़ पाने में असफल नजर आते हैं। क्या हर साल की भांति इस साल भी ये नुकसान किसानों को उठाना पड़ेगा, यह एक बड़ा सवाल है।