शहीद डोमेश्वर साहु शासकीय महाविद्यालय जाम गांव भरर पाटन में स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण वार्षिक उत्सव समारोह में मुख अतिथि मान विजय बघेल जी विशिष्ट अतिथि मान डां राजेश पाण्डेय खेमलाल साहु लालेश्वर साहु कमलेश साहु सरद बघेल डॉ शिखा अग्रवाल रजनिकांत दिलीप साहु नरेश केना अध्यक्षता मान जितेन्द्र वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने पिछले लक्ष्य में कितना पायें था और अब कितना पाना ये हम को देखना है दुनिया हमारी ओर आसा भरी निगाहों से टकटकी भरी निगाहों से हमारी ओर देख रही है एक ही लक्ष्य रखना है हम को आगे बढ़ाना है भारत माता जगत जननी है वास्तविक में शिक्षा क्या है एक जमाने में बड़े लोगों को बच्चे विदेशों में जाते थे आज का गुगल का जमाना तुम्हारे अन्दर में वे क्षमता होना चाहिए लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें हमको समाज के लिए कुछ करना है नाशवर संसार में ज्ञान वान कोई है तो वो आप है सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिनके नाम डोमेश्वर जी के नाम से है उनके माता-पिता यहां पर हैं 13 साल पहले इस की शुरुआत हुई थी जब मैं पाटन का विधायक था जब मैं इस क्षेत्र में भ्रमण करता था उस समय पाटन उताई बच्चे जातें थे उस समय मेरे मन में विचार आया उस समय स्व हेमचंद यादव जी थे बहुत कम समय 2013 में 2016 में डा रमन सिंह जी से मिलकर इस का निर्माण किया इतने कम संसाधनों में अच्छी शिक्षा दे रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक अभियान चलाया बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अब ऐसा लगता है कि बेटा पढाओ होना चाहिए प्राचार्य शिखा अग्रवाल ने कहा कि कालेज से दस हजार बच्चे पढ़ कर निकलें है बी काम करने के बाद बच्चों को आगे की शिक्षा ग्रहण करने बहार जाना पड़ता है प्राचार्य शिखा अग्रवाल ने कहा कि 14 वर्षों से संचालित है जाम गांव भरर भी उच्च श्रेणी में होने जा रहा है अग्नि वीर में दो बच्चों का चयन हुआ है राजेश पाण्डेय ने कहा कि जो संघर्ष करता है वो ही निखरता है जब दो में से एक को चुनना था तो सांसद विजय बघेल जी ने इस महाविद्यालय का चयन किया था छत्तीसगढ़ को सबसे आगे ले जाना है राष्ट्रीय शिक्षा निति के तहत 2047 तक विकसित हो