भिलाई। शहर में देर रात चोरी की घटना को अंजाम देने वालों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। रात में तीन आरोपियों ने एक आटो लेकर भट्ठी थाना परिसर में घुसे और दो टन लोहे को ब्लूम को लोडकर वहां से चलते बने।
हैरानी की बात तो यह है कि घटना के समय थाना में पूरा स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी हुई कि कैंप-2 के विजय कबाड़ी के पास प्लांट का लोहा बेचा गया है, तब पुलिस सक्रिय हुई। इसके बाद इस मामले से पर्दा उठा कि चोरी का माल भट्ठी थाना का है।
पुलिस ने इस मामले में कैंप-2 निवासी विजय कबाड़ी उर्फ विजय चंद्राकर और लोहा चोरी करने वाले शारदा पारा कैंप-2 निवासी निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। निलेश के साथ दो और भी लोग चोरी करने के लिए गए थे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। उक्त घटना में पुलिस कर्मियों की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भट्ठी थाना में पदस्थ दो सिपाही राजेंद्र बंसोड़ और मुरली मनोहर सोनी को निलंबित कर दिया है।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव-
एसपी ने आदेश में लिखा है कि इन दोनों सिपाहियों का आचरण संदिग्ध था। भट्टी थाना में जब्ती का ढेर सारा माल कबाड़ी के पास खपाया जा चुका है। इस बार भी इसे खपाने की नीयत से ही वहा से उठाया गया था, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी लग गई। इस मामले में भट्टी थाना के सिपाहियों की ही भूमिका संदिग्ध थी। थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को जब्त लिया गया है और उसके आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही आरोपितों के काल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है।