रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का मजमा लगा हुआ है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सुबह 11 बजे बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे. फिर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
CM भूपेश बघेल के बयान पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भ्रष्ट कांग्रेसियों की धुलाई के लिए छत्तीसगढ़ तैयार है। महादेव ऐप में खाने वाले करोड़ों रुपए की धुलाई अब छत्तीसगढ़ करने को तैयार है। कांग्रेस के फैलाए हुए कीचड़ में अब कमल खिलने की तैयारी है।