मध्यप्रदेश। केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। प्रह्लाद पटेल के काफिले की कार छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई, लेकिन जिस वाहन से उनकी कार का टक्कर हुआ उसमें सवार एक शख्स की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हैं।